बुलन्दशहर में एयर पॉल्युशन इंडेक्स 400 पार

बुलन्दशहर में 404 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स सुबह का रिकार्ड किया गया 404 एयर क्वालिटी इंडेक्स रेड जो़न में पहुंच गया है बुलन्दशहर आबोहवा के मद्देनजर बुलन्दशहर जिलाधिकारी ने 16 नवम्बर तक स्कूल बन्द रखने के दिये आदेश जिले मे बढते एयर पॉल्यूशन पर बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, ने प्रदूषण फैलाने वाले 17 लोगों पर की FIR दर्ज तीन सरकारी कर्मचारी भी किये सस्पेंड 406 लोगों को नोटिस जारी फिर भी हवा में जहर कौन है जिम्मेदार जो दिल्ली NCR में बढ़ता जा रहा है एयर पॉल्यूशन।